3 कार चोर गिरफ्तार 

39

औरैया 23 मई 23-एस.ओ.जी. औरैया व थाना कोतवाली पुलिस की गठित टीम ने चोरी करने वाली गैंग का भंडाफोड़ करते हुए गैंग के 3 सदस्यों को मय चोरी की 1 इको कार के साथ गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त की
प्राप्त जानकरी के अनुसार दिनांक 23.04.2023 को पीड़ित संजीव कुमार पुत्र अर्जुन सिंह निवासी समरथपुर थाना कोतवाली औरैया जनपद औरैया द्वारा थाना कोतवाली औरैया पर लिखित तहरीर दी गयी कि दिनांक 20.04.2023 की रात्रि को मेरे घर के बाहर से मेरी 4 पहिया वाहन UP79X4296 ईको कार अज्ञात व्यक्तियों द्वारा चुरा लिया गया है। उक्त तहरीर के आधार पर मुजादमा पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गयी।
इस मामले का संज्ञान लेते हुए पुलिस अधीक्षक औरैया श्रीमती चारू निगम ने एस.ओ.जी./सर्विलांस व थाना कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीमों का गठन कर घटना के अनावरण के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। गठित टीमों द्वारा घटना के अनावरण हेतु इलेक्ट्रॉनिक/मैनुअल साक्ष्यों के माध्यम से घटना में संलिप्त अभियुक्तों की जानकारी प्रदान की जा रही थी कि दिनांक 22.05.2023 को गस्त/चेकिंग के दौरान गठित टीम थाना कोतवाली क्षेत्र के मंगलाकाली मंदिर से आगे जालौन रोड पर आने जाने वाले वाहनों एवं व्यक्तियों की चेकिंग के दौरान जालौन की तरफ से एक स्लेटी रंग ईको कार की जिस पर MP 07 CD 5428 लिखा है आती दिखी दूसरे प्रदेश का नम्बर होने व संदिग्ध प्रतीत होने पर रोकने का इशारा किया तथा गाडी को रोका गया गाडी से सभी व्यक्तियो को नीचे उतारा गया तथा तीनो लोगो से पूंछताछ की गयी तथा शक होने पर गाडी के कागजात तलब किये गये तो उपयुक्त कागजात नहीं दिखा सका तो शक और बढ जाने पर गाडी पर पडे नम्बर MP07CD 5428 को ईचालान एप पर डाल कर देखा गया तो उक्त गाडी धीर सिंह वर्धिया पुत्र पुत्र स्व. दयाल वर्धिया निवासी नारायण विहार कालोनी गोले का मंदिर के नाम दर्शित हो रही थी, उक्त गाडी के मालिक का नाम पता उक्त व्यक्तियो से पूँछा गया तो तीनों व्यक्तियों मे से किसी ने गाडी मालिक का नाम एवं पता नही बता पाये शक होने पर गाडी ईचालान एप मे गाडी का चेचिस नम्बर MA3ERLF1S00380544 व इंजन नम्बर G12BN357003 लिखा आ रहा था जिसका मिलान मौके पर गाडी के चेचिस नम्बर से किया गया तो गाडी पर चेचिस नम्बर MA3ERLF1S00952717 व इंजन नम्बर G12BN972302 लिखा पाया गया जो ईचालान एप मे गाडी संख्या MP07CD5428 के इंजन नंबर और चेचिस नंबर से मेल नहीं खा रहे थे, शक होने पर चेचिस नम्बर MA3ERLF1S00952717 को ईचालान एप मे डालकर देखा गया तो पाया गया उक्त चेचिस नम्बर पर वाहन संख्या UP79X4296 दर्शित हो रहा है, तथा वाहन स्वामी का नाम संजीव पुत्र अर्जुन सिंह निवासी ग्राम समरथपुर औरैया दर्शित हो रहा है इसपर पुलिस टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए तीनों अभियुक्तों को पुलिस हिरासत में लिया गया तथा पूर्व में थाना कोतवाली औरैया पर पंजीकृत मु.अ.सं.  422/23 धारा 379 IPC से संबंधित उपरोक्त मुकदमे बरामदगी के आधार पर धारा 411/420/467/468/471 IPC की बढ़ोतरी कर अभियुक्तों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। अभियुक्त गणों द्वारा पूछताछ में बताया गया कि हम लोगों द्वारा उक्त गाडी को दिनांक 20.04.2023 को ग्राम समरथपुर रोड किनारे से चोरी किया गया था गाड़ी ले जाने के बाद हम लोगों ने रास्ते से इसी तरह की ईको गाडी का नम्बर नोट कर लिया था उसी की गाडी का हूबहू नम्बर की एक नकली नम्बर प्लेट बनवा कर गाड़ी में लगवा ली थी और पुरानी नम्बर प्लेट रास्ते मे फेक दी थी और उक्त वाहन लगातार अपने प्रयोग में ला रहे थे आज हम लोग इस गाड़ी को कानपुर बेचने के लिए जा रहे थे

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें