पचनद का जल पहुंचा श्री राम जन्मभूमि ट्रस्ट अयोध्या 

28

औरैया 31 दिसम्बर 23-एक विचित्र पहल सेवा समिति, औरैया के संस्थापक आनन्द नाथ गुप्ता एडवोकेट के नेतृत्व में भक्तों का जत्था पचनद के पावन जल से युक्त अमृत जल कलश लेकर आज दिनांक 31 दिसंबर 2023 दिन रविवार को प्रातः तड़के 5.30 बजे अयोध्या नगरी पहुंचा, वहां लता मंगेशकर चौराहे पर अयोध्या वासियों ने औरैया से पधारे भक्तों का हृदय से अभिनंदन किया, उसके उपरांत श्रद्धालुओं ने पवन नदी सरयू में स्नान, ध्यान, पूजा-अर्चना व नौका बिहार करने के बाद अयोध्या में विराजमान प्रभु श्री राम लला के जलाभिषेक हेतु अमृत कलश को राजीव पोरवाल ने अपने सिर पर रखकर श्री राम जय राम जय जय राम का जयकारा लगाते अयोध्या नगरी का भ्रमण किया उसके उपरांत पचनद के जल से युक्त अमृत कलश को श्री राम जन्मभूमि ट्रस्ट, अयोध्या के प्रभारी श्री प्रकाश कुमार गुप्ता को समर्पित कर हर्सोल्लाह के साथ जय श्री राम का उद्घोष किया गया, ट्रस्ट के प्रभारी श्री गुप्ता ने बताया कि समूचे देश व दुनिया की प्रमुख नदियों का पावन जल श्री राम जी के जलाभिषेक हेतु मुझे प्राप्त हो रहा है, समस्त कलशों के पावन जल का मिश्रण कर प्रभु श्री राम का जलाभिषेक किया जाएगा, तदोपरांत औरैया के भक्तों द्वारा अयोध्या नगरी के प्राचीन प्रमुख मंदिरों, अस्थाई भवन में विराजमान प्रभु श्री राम लला के दर्शन, बृहद रूप से निर्माणाधीन श्री राम मंदिर, हनुमानगढ़ी, कनक भवन, दशरथ महल आदि स्थानों का भ्रमण दर्शन किया, औरैया से प्रस्थान किए गए श्री राम के भक्तों में प्रमुख रूप से राजीव पोरवाल, कपिल गुप्ता, सभासद विनोद कुमार यादव, मोहित अग्रवाल, हिमांशु दुबे, अमित कुमार आदि लोग मौजूद रहे।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें