8

औरैया 26 अप्रैल 24-माननीय मुख्यमंत्री जी के आगमन पर कार्यक्रम में सम्मिलित होने वाले आगन्तुकों एवं वाहनों को पार्किंग में सुरक्षित पार्क कराने के लिए औरैया पुलिस द्वारा एडवाइजरी जारी करते हुए दिशा निर्देश तय कर दिए हैं,
पुलिस द्वारा जारी किये गए प्रेस नोट में बताया गया है कि माननीय मुख्यमंत्री उ.प्र. सरकार “श्री योगी आदित्यनाथ जी” का दिनांक 27.04.2024 को जनता इण्टर कॉलेज अजीतमल जनपद औरैया में भ्रमण कार्यक्रम प्रस्तावित है। उपरोक्त कार्यक्रम/ पंडाल में सम्मिलित होने वाले सभी आगंतुकों के लिए औरैया पुलिस द्वारा निम्न एडवाइजरी जारी की जाती है।
1.कार्यक्रम में सम्मिलित होने वाले सभी आगन्तुक अपने साथ किसी प्रकार का बैग/सामान लेकर नहीं आएंगे।
2.कार्यक्रम में सम्मिलित होने वाले सभी आगन्तुक अपने साथ किसी प्रकार का ज्वलनशील पदार्थ लेकर नहीं आएंगे
3.कार्यक्रम में सम्मिलित होने वाले सभी आगन्तुक अपने साथ किसी प्रकार का अस्त्र/शस्त्र लेकर नहीं आएंगे।
4. कार्यक्रम में सम्मिलित होने वाले सभी आगन्तुक अपने साथ पानी की बोतल/स्याही लेकर नहीं आएंगे।
5. कार्यक्रम में सम्मिलित होने वाले सभी आगन्तुक अपने साथ किसी प्रकार का काला कपड़ा(अंगौछा आदि) साथ लेकर नहीं आएंगे।
6. कार्यक्रम में सम्मिलित होने वाले सभी आगन्तुक अपने साथ किसी प्रकार का इंक पेन/ पेपर वेट आदि लेकर नहीं आएंगे।
7. कार्यक्रम में सम्मिलित होने वाले सभी आगन्तुक अपने साथ किसी प्रकार का चाकू/ब्लेड, सेफ्टी पिन आदि सामान साथ लेकर नहीं आएंगे।                                                                                                      कार्यक्रम में सम्मिलित होने वाले आगन्तुकों के वाहनों को पार्किंग में सुरक्षित पार्क कराने के लिए निम्न प्रकार से यातायात प्रबन्धन किया गया है।
1- कानपुर की तरफ से आने वाले हल्के वाहन मोहारी अंडरपास से ही अजीतमल कस्बे में प्रवेश कर पाएंगे व भारी वाहनों का आवागमन पूर्णतयः प्रतिबंधित रहेगा।
2 – इटावा से अजीतमल की तरफ आने वाले हल्के वाहन अनन्तराम टोलप्लाज़ा के आगे कट से ही बाए मुड़कर बाबरपुर तिराहा होते हुए अजीतमल कस्बे में आएंगे।
3 – अछल्दा व अटसु की तरफ से आने वाले वाहन अटसु तिरहे से बकरामंडी  होते हुए अजीतमल कस्बे में आएंगे।
4 – NH-19 गाड़िया अंडरपास से अजीमल कस्बे की तरफ कोई वाहन नही आएगा।
5 – NH-19 बिजली पावर हाउस कट से अजीतमल की तरफ आने/जाने वाला यातायात पूर्णतयः प्रतिबंधित रहेगा।
6 – अजीतमल चोरहे से NH-19 गाड़िया अंडरपास की तरफ जाने वाला रास्ता एकल मार्ग रहेगा।
4 – लालपुर अमलिया अंडरपास से सिर्फ जनता महाविद्यालय में होने वाली जनसभा के कार्यक्रम में सम्मिलित होने वाले वाहन ही प्रवेश करेंगे ।
5-बाबरपुर तिराहे से हाईवे की तरफ सिर्फ जनता महाविद्यालय में होने वाली जनसभा के कार्यक्रम में सम्मिलित होने वाले वाहन ही प्रवेश करेंगे ।
6-जनसभा में सम्मिलित होने वाले सभी  व्यक्ति निर्धारित पार्किंग में ही अपने वाहन पार्क करेंगे, कोई व्यवस्था सड़क पर वाहन पार्क नही करेगा ।
जनपदीय यातायात नियंत्रण कक्ष सम्पर्क सूत्र:-
सीयूजी नं.-9454402894
व्हाट्सएप नं.-9454402894
यातायात व्यवस्था में कोई समस्या होने पर निम्न मोबाइल नम्बर पर अवगत कराये।
01.   9415071073
02.   8081152840

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें