पचनद के जल से होगा श्री रामलला का जलाभिषेक-अमृत कलश में अयोध्या जाएगा पावन जल

30

औरैया 19 दिसंबर 23-एक विचित्र पहल सेवा समिति, औरैया की आवश्यक बैठक आज दिनांक 19 दिसंबर 2023 दिन मंगलवार को शाम 4 बजे होमगंज सराफा बाजार स्थित मै. सोना ज्वेलर्स पर आयोजित हुई, बैठक में रोम रोम में बसने वाले प्रभु श्री राम जी के अयोध्या मंदिर की जोर शोर से तैयारी के साथ ट्रस्ट द्वारा 22 जनवरी को ऐतिहासिक उत्सव के अंतर्गत गर्भ गृह में विराजमान होने की व्यापक तैयारियों पर हर्ष व्यक्त किया गया, समिति के संस्थापक आनन्द नाथ गुप्ता एडवोकेट ने बताया कि श्री रामलला के गर्भगृह में स्थापना से पूर्व उनका विश्व की विभिन्न पवित्र नदियों के जल से जलाभिषेक किया जाएगा, विश्व के कोने-कोने में रह रहे सनातनी अपने यहां की पवित्र नदियों का जल लेकर अयोध्या नगरी पहुंच रहे हैं, औरैया जनपद में दुनिया की इकलौती जगह है जहां पर यमुना, चंबल, कुंवारी, सिंधु व पहुज पांच नदियों का संगम पचनद है, बैठक में समिति के सदस्यों ने सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया कि श्री रामचरितमानस का पाठ पचनद पर लिखा था तथा पांडवों ने भी अज्ञातवास के दौरान यहां विचरण कर पचनद के जल से प्राचीन मंदिर भारेश्वर व कालेश्वर का जलाभिषेक किया था, तो क्यों न पचनद के पावन जल से श्री राम जी का जलाभिषेक कराया जाए, बैठक में कपिल गुप्ता व पंकज मिश्रा ने बताया कि नदियों के संरक्षण व घाटों की सफाई करने वाली विचित्र पर संस्था द्वारा पचनद के पावन जल से श्री राम जी का जलाभिषेक कराया जाएगा जिसके अंतर्गत अयोध्या नगरी जाने वाले पचनद के पावन जल के अमृत कलश का औरैया शहर में नगर भ्रमण कराने के उपरांत श्री राम के भक्तों का जत्था अमृत कलश लेकर अयोध्या नगरी प्रस्थान करेगा, समिति के संस्थापक ने बताया श्री राम जन्मभूमि, अयोध्या के प्रभारी श्री प्रकाश कुमार गुप्ता से औरैया पंचनद के पावन जल द्वारा श्री राम जी के जलाभिषेक के संबंध में वार्ता हो गई है। बैठक में प्रमुख रूप से आदित्य पोरवाल, रानू पोरवाल, आनन्द गुप्ता, सुनील अवस्थी, कपिल गुप्ता, मनीष पुरवार, सभासद विनोद यादव आदि सदस्य मौजूद रहे।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें