हल्द्वानी की घटना से जिले में हाई अलर्ट पर रही पुलिस-जुमे की नमाज सकुशल सम्पन्न

25
औरैया 09 फरवरी 24-पुलिस अधीक्षक औरैया श्रीमती चारू निगम के निर्देशन में आज दिनांक 09.02.2024 को जनपद औरैया में वाराणसी का ज्ञानवापी व बागपत का लाक्षागृह प्रकरण के सम्बन्ध में माननीय न्यायालय द्वारा दिये गये निर्णय के फलस्वरूप व हल्दवानी प्रकरण के चलते शांति व्यव्यस्था कायम रखने के लिए आज दिन भर जनपद पुलिस अलर्ट मोड़ पर रही, जनपद के सभी थाना प्रभारियों/थानाध्यक्षों द्वारा अपने-अपने क्षेत्रांतर्गत जुम्मा की नमाज पर मस्जिदों के पास शांति व्यवस्था ड्यूटी चैकिंग व निरंतर भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया तथा पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगणों को पूर्णरूप से सतर्क एवं मुस्तैद रहकर सकुशल संपन्न कराने हेतु निर्देशित किया गया साथ ही दंगा नियंत्रण उपकरण के साथ फुट पेट्रोलिंग करते हुए शांति व्यवस्था और सुरक्षा का एहसास कराते हुए शांति व्यवस्था बनाये रखने की अपील की और आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।
हल्द्वानी में घटी घटना को देखते हुए शुक्रवार को जिले में हाई अलर्ट रहा। जुमे की नमाज को लेकर चप्पे चप्पे पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया। एसपी चारु निगम नें भारी पुलिस व पीएसी बल के साथ रूट मार्च किया। हल्द्वानी में हुई हिंसा को लेकर शुक्रवार को सुबह से ही हर चौक चौराहों पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया। सीओ सदर एमपी सिंह ने घूम-घूमकर शहर व देहात क्षेत्र में शांति व्यवस्था का जायजा लिया। जुमे की नमाज शांतिपूर्ण ढंग से कराने के लिए एसपी खुद पुलिस और पीएसी बल के साथ पैदल निकल पड़े। एसपी ने शहर व कस्बाई इलाकों की मस्जिदों तथा संवेदनशील स्थानों पर रूट मार्च कर आम जनता को सुरक्षा का भरोसा दिया। शहर क्षेत्र के अलावा फंफूद, दिबियापुर, बिधूना व अजीतमल में भी पुलिस ने रूट मार्च किया। पूजा स्थलों पर भारी संख्या में पुलिस बल लगा रहा। रूट गश्त कर रही एसपी की हर संदिग्ध पर नजर रही और चेकिंग भी की गई।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें