सांसद ने किया निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण समय से पूरा करें काम-डॉ. रामशंकर

18

औरैया 9 जून 23-मा. सांसद लोकसभा प्रो. डॉ. रामशंकर कठेरिया ने जनपद के निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज का गहनता के साथ निरीक्षण कर कार्यदायी संस्था को निर्देश दिए कि निर्माण कार्य को तेजी के साथ, मानक और गुणवत्ता के साथ निर्धारित समय में पूर्ण किया जाए जिससे इसका लाभ जरूरतमंदों को मिलना प्रारंभ हो सके। उन्होंने कहा कि सरकार हर क्षेत्र के लिए योजनाएं संचालित कर आमजन को लाभान्वित कराने के लिए दृढ़ संकल्पित है जिससे कोई भी क्षेत्र सुविधाओं से अछूता न रहे। मा. सांसद ने कहा कि जब जनता स्वस्थ होगी तो विकास में भी भागीदार बनेगी, उससे देश की प्रगति तेजी आएगी। उन्होंने कहा कि कार्य में किसी भी स्तर पर कैसी भी शिकायत प्राप्त होगी तो संबंधित के विरुद्ध जिम्मेदारी निर्धारित करते हुए कठोर कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कार्य की लागत, प्रगति तथा व्यय सहित अन्य के संबंध में जानकारी प्राप्त की।
निरीक्षण के दौरान कार्यदायी संस्था लोक निर्माण निगम कानपुर के अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया की निर्माण हेतु स्वीकृत लागत 280.16 करोड रुपए, अनुबन्ध की कुल लागत रुपया 252 करोड़, प्राप्त धनराशि 200 करोड़ रुपए, अब तक व्यय हुई धनराशि 167.88 करोड़, मेडिकल कॉलेज की प्रगति 62% तथा चिकित्सालय की प्रगति 55% होना बताया। उन्होंने बताया कि कार्य पूर्ण होने की संभावना 30 नवंबर 2023 है।
उक्त के संबंध में यह भी अवगत कराया गया कि 41 जूनियर/सीनियर डॉक्टरों की भर्ती पूर्ण की जा चुकी है जिसमें से 20 चिकित्सकों ने कार्यभार ग्रहण कर लिया है तथा शेष 21 चिकित्सकों को नियुक्ति पत्र प्रेषित किया जा रहा है। अन्य सुविधाओं के संबंध में प्रक्रिया चल रही है। प्राप्त आवेदनों की जांच आदि का कार्य किया जा रहा है। चयन समिति का गठन शासन स्तर से किया जा चुका है, साक्षात्कार की प्रक्रिया शासन से शीघ्र प्रारंभ होने की संभावना है। निरीक्षण के दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष श्री राम मिश्रा, महामंत्री कौशल राजपूत, धीरेंद्र सिंह गौर तथा पार्टी मीडिया प्रभारी दिलीप मिश्रा आदि उपस्थित रहे।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें