संक्षिप्त समाचार

27

बायोमैट्रिक के उपरान्त ही मिलेगी छात्रवृत्ति                                                                                औरैया 04 अगस्त 23-जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी ने अवगत कराया है कि निदेशक, अल्पसंख्यक कल्याण उ.प्र. लखनऊ  द्वारा वित्तीय वर्ष 2022-23 में केन्द्र पुरोनिधानित योजनाओं में छात्र/छात्राओं द्वारा विभिन्न संस्थानों में किये गये आनलाइन आवेदनों को सी.एस.सी. के माध्यम से बायोमैट्रिक कराने के निर्देश प्राप्त हुये हैं। उक्त के क्रम में शिक्षण संस्थाओं के छात्र/छात्राओं के बायोमैट्रिक कराने के उपरान्त ही वित्तीय वर्ष 2022-23 की छात्रवृत्ति छात्र/छात्राओं के खातों में हस्तांतरित की जायेगी।

संपूर्ण समाधान दिवस 5 अगस्त को
औरैया 04 अगस्त 23-शासन के निर्देशानुसार माह के प्रथम व तृतीय शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में दिनांक 05 अगस्त 2023 को जनपद के तहसील बिधूना में जिलाधिकारी नेहा प्रकाश की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस आयोजित होगा। जनपद के समस्त जिला स्तरीय अधिकारी तहसील बिधूना में आयोजित होने वाले संपूर्ण समाधान दिवस में ससमय से पहुंचे।

खाद्य विभाग ने बाजरा क्रय हेतु बनाये 7 क्रय केंद्र
औरैया 04 अगस्त 23-जिलाधिकारी नेहा प्रकाश ने अवगत कराया है कि खरीफ विपणन वर्ष 2023-24 में मूल्य समर्थन योजनान्तर्गत कृषकों को उनकी फसल का वाजिब मूल्य प्राप्त हो इस हेतु जनपद में बाजरा क्रय हेतु कुल 7 क्रय केंद्र खाद्य विभाग (विपणन शाखा) द्वारा खोले जायेंगे।
जिलाधिकारी ने जिला खाद्य विपणन अधिकारी को निर्देशित किया है कि अनुमोदित बाजरा क्रय केंद्र (स्थल का नाम) यथा औरैया मण्डी, दिबियापुर  मंडी, उप मंडी स्थल अजीतमल-बाबरपुर, बेला उप मंडी, बिधूना उप मण्डी, एरवाकटरा तथा अछल्दा मंडी पर समय से सभी व्यवस्थाये सुनिश्चित कर ली जायें जिससे किसी भी कृषक को अपनी उत्पादित बाजरा की फसल के विक्रय में किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े।

माटीकला रोजगार योजना-करें आवेदन 
औरैया 04 अगस्त 23-जिला खादी ग्रामोद्योग अधिकारी बाल गोविन्द तिवारी ने अवगत कराया है कि उत्तर प्रदेश माटी कला बोर्ड द्वारा संचालित मुख्यमंत्री माटीकला रोजगार योजना एवं माटीकला कौशल विकास योजना से संबंधित व्यवसायिक लाभार्थियों के ऑफलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किए जाते हैं। लाभार्थी की आयु 18 वर्ष पूर्ण हो। योजना में लाभार्थी को कक्षा 8 पास होना अनिवार्य है। ऋण लेने के पूर्व लाभार्थी को प्रशिक्षित होना चाहिए। वित्तीय वर्ष में शासन द्वारा उद्यमियों को इकाई की स्थापना बैंक वित्त पोषण के माध्यम से कराया जाना है। प्रस्तावित योजना हेतु आवेदन पत्र ऑफलाइन आमंत्रित किए जाते हैं। चयनोपरान्त नियमानुसार कार्यवाही पूर्ण कर आवेदन पत्र बैंकों को प्रेषित किए जाएंगे। इच्छुक लाभार्थी आवेदन पत्र कार्यालय से प्राप्त कर दिनांक 30 सितम्बर 2023 तक निर्धारित समय के अंतर्गत जमा कर सकते हैं। विशेष जानकारी के लिए जिला ग्रामोद्योग कार्यालय, इंदिरा नगर, नीलकंठ हाउस दिबियापुर औरैया- कार्यालय कार्यदिवस में संपर्क कर सकते हैं।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें