औरैया के लाल ने किया कमाल, चैतन्य 37 वीं रैंक पाकर बने आईएएस-किया जिले का नाम रौशन   

18
औरैया 23 मई 23-औरैया के लाल चैतन्य अवस्थी ने यूपीएससी परीक्षा में पहले प्रयास में ही 34 वी रैंक पाकर जनपद का नाम रोशन किया है, और इस समय उनके घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है, जनपद के गांव बेल्हूपुर के निवासी संत शरण अवस्थी जो कि जनपद के वरिष्ठ पत्रकार थे, उनका कोरोना वायरस की चपेट में आने के कारण असामयिक निधन हो गया था, वह अपने पुत्र को चैतन्य को आईएएस बनाना चाहते थे, और आज चैतन्य ने पिता से किया अपना वादा पूरा कर दिया, चैतन्य की प्राथमिक शिक्षा दीक्षा जनपद में ही हुई, इसके बाद उन्होंने कानपुर में घर पर रहकर ही अपनी तैयारी शुरू की, ग्रेजुएशन करने के बाद कोलकाता के नेशनल कॉलेज से एलएलबी कंप्लीट करने के बाद वे अपने आईएएस की तैयारियों में जुट गए थे, उन्होंने बताया कि उन्होंने 10 घंटे का टाइम टेबल बनाया था जिसमें अलग-अलग विषयों के अध्ययन के लिए अलग-अलग समय निर्धारित किया था, चैतन्य ने बताया कि लगन और जुनून से हर मंजिल को पाया जा सकता है, चैतन्य की इस सफलता पर जनपद के जिलाधिकारी प्रकाश चंद श्रीवास्तव समेत तमाम प्रशासनिक अधिकारियों, गणमान्य नागरिकों ने उन्हें बधाई दी है, यहां आपको बताते चलें कि चैतन्य का परिवार पत्रकारिता क्षेत्र से काफी पुराने समय से जुड़ा हुआ है, जहां चैतन्य अवस्थी के चाचा नई दुनिया के एमपी और छत्तीसगढ़ के हेड हैं, वही उनके दूसरे चाचा दैनिक जागरण में अयोध्या मंडल प्रभारी हैं, चैतन्य का उद्देश्य उन व्यक्तियों की सेवा करना है, जो समाज के अंतिम पायदान पर खड़े हैं और जिनकी कोई सुनने वाला नहीं है और जो अपनी बात किसी के सामने रखने में हिचकिचाते चाहते हैं

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें