चोरी की गयी भैंसों के साथ दो शातिर गिरफ्तार 

8

औरैया 05 अप्रैल 24-जनपद की अजीतमल पुलिस ने दो शातिर अपराधियों के कब्जे से चोरी की गयी भैंस बरामद कर उन्हें विरुद्ध विधिक कार्यवाही अमल में लाई है, पुलिस अधीक्षक महोदय औरैया श्रीमती चारू निगम के दिशा निर्देशन व श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद औरैया के निकट पर्यवेक्षण व श्रीमान क्षेत्राधिकारी अजीतमल के कुशल नेतृत्व में जनपद में चलाये जा रहे है वांछित/वारंटी/जिला बदर/पुरस्कार घोषित, मफरूर,चोर,लुटेरे किस्म के अपराधी के विरूद्ध कार्यवाही करने हेतु  व आगामी लोक सभा चुनाव वर्ष 2024 को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु  शासन के दिशा निर्देशों के तहत कृत कार्यवाही  के क्रम में थानाध्यक्ष श्री गंगादास गौतम व उ.नि. संजीव कुमार मय हमराह का. 1162 विनोद कुमार मय सरकारी जीप न. यूपी 79 जी 0181 के चालक का. बृजेश कुमार के रवाना होकर विनावर करने गस्त रात्रि व रोकथाम जुर्म जरायम व चैकिंग संदिग्ध वाहन व्यक्तियों की व तलाश वांछित अपराधी गण व देने दबिश इलाका थाना क्षेत्र में मामूर थे कि मुखबिर की सूचना पर वादी व जनता के गवाहान द्वारा गिरफ्तार कर पुलिस के सुपुर्द किये गये दो  नफर अभियुक्त गण 1.संजू (नट) पुत्र रामसनेही नट निवासी फतेहपुर लखनी थाना फफूंद जिला औरैया उम्र 50 वर्ष 2. मोहम्मद नईम पुत्र मोहम्मद हलीम निवासी मस्जिद वाली गली ग्राम नगरिया थाना अछल्दा जिला औरैया उम्र करीब 45 वर्ष को बडे बम्बा के पास वहद ग्राम जुआ थाना फफूंद जनपद औरैया से दिनांक 04/04/24 समय 14.20 बजे गिरफ्तार किया गया जिनके कब्जे से एक अदद चोरी की गयी भैंस बरामद होने के सम्बन्ध में जिसके सम्बन्ध में थाना हाजा पर मु.अ.स. 114/24 धारा 379/411 आईपीसी पंजीकृत किया गया। आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें