हस्ताक्षर अभियान चलाकर तथा रैली निकालकर मतदान के लिए किया गया जागरूक

4

औरैया 23 अप्रैल 24-जिला मजिस्ट्रेट / जिला निर्वाचन अधिकारी नेहा प्रकाश के दिशा निर्देशन में लोकसभा सामान्य निर्वाचन- 2024 में शत प्रतिशत मतदान कराने को  प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है। यही कारण है लोगों को मतदान के लिए जागरूक करने के लिए जिला प्रशासन द्वारा अलग-अलग तरीके अपनाए जा रहे हैं। कही रैली के माध्यम से तो कहीं हस्ताक्षर अभियान के माध्यम से लोगों को मतदान करने के लिए जागरूक किया जा रहा है। इसी के तहत बीहड़ पट्टी के कम मतदान प्रतिशत वाले ग्राम बरबटपुर व बबाइन में लोगों को मतदान के प्रति जागरूकता को लेकर स्वीप कार्यक्रम के तहत रैली निकालकर मतदाता जागरूकता सह हस्ताक्षर अभियान चलाया गया।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अनिल कुमार के नेतृत्व व खण्ड शिक्षा अधिकारी अजय विक्रम सिंह व एसआरजी सुभाष रंजन द्विवेदी की उपस्थिति में बीहड़ पट्टी के कम मतदान वाले क्षेत्र ग्राम पंचायत बरबटपुर व बबाईंन में लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। इस मौके पर लोगों को लोकतांत्रिक देश का जिम्मेदार नागरिक होने के नाते अपने मत का प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया गया। अभियान के दौरान उपस्थित ग्रामीणों  ने हस्ताक्षर कर इस अभियान में उत्साह के साथ भाग लिया। साथ ही लोगों ने कहा कि वे लोकतंत्र के इस महापर्व मे अपनी भागीदारी सुनिश्चित करेंगे। साथ ही अपने घरों व आस /पड़ोस के लोगों को मतदान के लिए जागरूक करने का हर संभव प्रयास करने का भरोसा दिया। इस मौके पर एसआरजी सुभाष रंजन दुबे द्वारा उपस्थित ग्रामीणों को मतदान करने की शपथ दिलाई गई। इस मौके पर जूनियर शिक्षक संघ के मंडल अध्यक्ष अखिलेश चतुर्वेदी, सत्यम दुबे, अतुल मिश्र, वंदना चतुर्वेदी, अमित बिसरिया, रमाकांत शर्मा, विनोद पांडेय, धर्मेंद्र सिंह, कमलेश सिंह, दशरथ सिंह, शिवेंद्र सिंह आदि उपस्थित रहे।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें