विद्युत समस्या हेतु जारी किये गए जिम्मेदारों के फोन नंबर-प्रत्येक दशा में रिसीव करें काल अन्यथा कार्यवाही हेतु रहें तैयार-डीएम 

138
फोन रिसीव न करने पर समस्या का रूप बड़ा हो सकता है-जिलाधिकारी
औरैया 24 जुलाई 23-जिलाधिकारी नेहा प्रकाश ने विद्युत विभाग के कार्यो की विस्तार पूर्वक समीक्षा करते हुए निर्देश दिये कि विद्युत विभाग को निर्वाध रूप से आमजन को सुनिश्चित कराने के लिए सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाये जिससे किसी भी प्रकार की किसी भी स्तर पर बरती गयी लापरवाही की जवाबदेही के लिए संबंधित के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाएगी। बैठक में अनुपस्थित रहने पर सहायक अभियंता राजेश कुमार वर्मा, अवर अभियंता ओमवीर सिंह, रवि कुमार वर्मा तथा अजय कुमार श्रीवास्तव का स्पष्टीकरण लेने के निर्देश दिये।
जिलाधिकारी ने बैठक के दौरान खण्डवार नेबर पैड उपभोक्ताओं की संख्या, ट्रांसफार्मर खराब होने पर शिफ्टिंग का समय, राजस्व वसूली का लक्ष्य/पूर्ति, विद्युत आपूर्ति का समय तथा ओवर बिलिंग आदि की खण्डवार समीक्षा करते हुए सभी संबंधितों को स्पष्ट निर्देश दिए कि आगामी माह से होने वाली माहवार समीक्षा में सभी बिंदुओं पर पूर्ण रिपोर्ट के साथ उपस्थित हो जिससे स्थिति स्पष्ट हो सके। उन्होंने कहा कि किसी भी दशा में ओवर बिलिंग तथा छोटे उपभोक्ताओं को परेशान न किया जाये जिसमें संबंधित अवर अभियंता सतत नजर रखते हुए समीक्षा करें और कहीं से भी कोई फोन आता है तो उसे प्रत्येक दशा में रिसीव किया जाये अन्यथा की स्थिति में संबंधित के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी। जिलाधिकारी ने कहा कि फोन के माध्यम से किसी भी प्रकार की समस्या के लिए ही अवगत कराया जाएगा, ऐसी स्थिति में फोन रिसीव न करने पर समस्या का रूप बड़ा हो सकता है इसलिए फोन अवश्य रिसीव करें। उन्होंने सभी संबंधितों से कहा कि कोई भी उपभोक्ता ओवर बिलिंग  के कारण परेशान न हो, यह बहुत ही आपत्तिजनक है कि एक और दो एलईडी जलाने पर उसका बिल एक से दो हजार रुपए का आ जाता है यह किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जिलाधिकारी ने कहा कि वसूली आदि की कार्यवाही सुनिश्चित करने के लिए अपनी अपनी कार्य योजना तैयार करें जिससे लक्ष्य के सापेक्ष वसूली सुनिश्चित हो सके। उन्होंने कहा कि ट्रांसफार्मर खराब होने अथवा लाइन टूटने की कोई शिकायत प्राप्त होती है तो फोन रिसीव करके उसका निराकरण निर्धारित समय में कराये। जिलाधिकारी ने निरीक्षण अभियंता विद्युत ब्रजमोहन को निर्देश दिए कि कार्यों की समीक्षा के लिए हर स्तर पर व्यवस्था की जाए जिससे माह में होने वाली समीक्षा के दौरान हर स्थिति स्पष्ट हो सके।
 अधीक्षण अभियंता बृजमोहन ने अवगत कराया कि विद्युत संबंधी समस्या के लिए यदि कोई अवर अभियंता आदि का फोन रिसीव नहीं होता है तो टोल फ्री नंबर 1912 पर शिकायत दर्ज करायी जा सकती है जिसका शीघ्र निस्तारण किया जाएगा। उन्होंने अवगत कराया कि सब स्टेशन औरैया-1 में जेई सुभाष चंद्र यादव मो. 9412740072, औरैया-2 व ककोर में विवेक खरे मो. 9412740071, अयाना व तिवरलालपुर में शिवदत्त मो. 9412740090, आनेपुर में तौफीक आलम मो. 9412740076, भगवतीपुर में अजय कुमार मो. 7572076780, कंचौसी में सतीश जायसवाल मो. 8006641546, देवपुर सरैया में दीपक कुमार राम मो. 9458868173, अजीतमल व अटसू  में धीरेंद्र प्रताप मो. 9417740075, चपटा में कृष्ण कुमार राठौर मो. 8535823311, असैनी व लहरपुर में राजेश कुमार मो. 9412740231, असैनी-2 में विजय सिंह मो. 9412740070, भटूरा और एरवाकटरा में रवि कुमार वर्मा मो. 7617791434, बिधूना व कुदरकोट में ओमवीर सिंह मो. 8475827692, रूपपुर सहार,सोहानी व कैथावा में अमोद आनंद मो. 9286302507, बेला और पुर्वा सुजान में प्रदीप कुमार मो. 941274427, केशवपुर और नदुपुर में प्रदीप कुमार राम मो. 9412740438 तथा हरचंदपुर और अछल्दा में नरेंद्र कुमार मो. 9412740065 आदि लोगों की तैनाती की गयी है। बैठक में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व महेंद्र पाल सिंह, अधिशासी अभियंता विद्युत सहित सभी क्षेत्रीय जेई व संबंधित कर्मचारी उपस्थित रहे।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें